सीतापुर में सपा का प्रदर्शन, पूर्व विधायक बोले-... ... सपा का UP में प्रदर्शन, एक क्लिक में जानें हर जिले का अपेडट

Newstrack
Published on: 2021-07-15 08:00:03

सीतापुर में सपा का प्रदर्शन, पूर्व विधायक बोले- मुसलमानों और दलितों के साथ अन्याय कर रही बीजेपी

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में समाजवादी पार्टी ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। सपा ने महंगाई सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल व उनके कार्यकर्ताओ ने अपने कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस का कड़ा पहरा रहा। प्रशासन द्वारा प्रदर्शन करने से रोके जाने पर पूर्व विधायक व चेयरमैन राधेश्याम जायसवाल ने सैकड़ों सपाइयों के साथ सड़क पर बैठकर धरना देने लगे।
पूर्व विधायक ने सरकार व प्रशासन पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर सपा ने प्रदर्शन किया। गन्ने का भुगतान, कृषि कानून व महंगाई समेत 16 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम सदर अमित भट्ट को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान जनसंख्या नियंत्रण कानून पर पूर्व एमएलए राधेश्याम जायसवाल ने बेतुका बयान दिया। उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी के सांसद और विधायकों के बच्चे कम हों और उनके टिकत काटें तब कानून लागू करें। पूर्व विधायक ने कहा कि आपातकाल लगाया गया था, जबरदस्ती नसबंदी कराई गई थी तो कांग्रेस आज तक वापस लौट कर नहीं आ पाई। वही भाजपा कर रही है। यह गरीबों के साथ अन्याय है, मुसलमानों और दलितों के साथ अन्याय है। इसको सपा बर्दाश्त नहीं करेगी।
पूर्व विधायक ने कहा कि 2022 में जैसे बंगाल में खेला होई वैसे यूपी में भी खेला होई। इसलिए हम लोग जनसंख्या बिल का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कानून लागू करें तो पूरे देश में लागू करें। चुनाव के वक्त यह कानून लाना चाहते हैं। इसको लागू नहीं होने देंगे। इस मौके पर एसडीएम सदर अमित भट्ट ने ज्ञापन लिया।


Newstrack

Newstrack

Next Story