×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अंबेडकरनगर में सपा का धरना रहा फ्लॉप शोत्रिस्तरीय... ... सपा का UP में प्रदर्शन, एक क्लिक में जानें हर जिले का अपेडट

Newstrack
Published on: 2021-07-15 10:41:51.0

अंबेडकरनगर में सपा का धरना रहा फ्लॉप शो

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख चुनाव में धांधली किए जाने तथा बढ़ती महंगाई व प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था के विरोध में समाजवादी पार्टी द्वारा सभी तहसील मुख्यालयों पर गुरुवार को किया गया धरना प्रदर्शन शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच संपन्न हुए धरना प्रदर्शन के दौरान सपा नेताओं ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली तथा धरने के उपरांत उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त कर दिया गया। कुल मिलाकर लंबे चौड़े दावों के साथ शुरू किया गया धरना प्रदर्शन अंतिम समय में फ्लॉप शो साबित हुआ।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने धरना प्रदर्शन को जोर शोर से करने का निर्देश दिया था, लेकिन प्रशासन की सख्ती के कारण यह धरना प्रदर्शन मात्र धरने में ही तब्दील होकर रह गया। जिला मुख्यालय पर पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के सामने स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया गया। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई को रोक पाने में पूरी तरह से अक्षम साबित हुई है।
कोरोना संक्रमण को भी रोक पाने में सरकार सफल नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष तथा ब्लाक प्रमुख के चुनाव में सरकार के इशारे पर सत्ता का दुरुपयोग किया गया तथा बड़े पैमाने पर हिंसा कराई गई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह पूरी तन्मयता के साथ 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं क्योंकि आम जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है जिसका असर पंचायत चुनाव के दौरान देखने को मिल चुका है । उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी न तो अपना जिला पंचायत सदस्य जिता सकी और ना ही क्षेत्र पंचायत सदस्य लेकिन जोड़-तोड़, बाहुबल व धनबल के सहारे सत्ता का दुरुपयोग कर इन संवैधानिक पदों पर कब्जा कर लिया गया।




\
Newstrack

Newstrack

Next Story