×

फतेहपुर में नरेश उत्तम ने सरकार पर साधा निशानायूपी... ... सपा का UP में प्रदर्शन, एक क्लिक में जानें हर जिले का अपेडट

Newstrack
Published on: 2021-07-15 15:42:14.0

फतेहपुर में नरेश उत्तम ने सरकार पर साधा निशाना

यूपी के फतेहपुर जिले में आज सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम सपाइयों के साथ बिंदकी तहसील गेट के बाहर बैठकर महंगाई सहित कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिले की समस्त तहसील में धरना प्रदर्शन सपाइयों द्वारा किया गया। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम सैकड़ो की संख्या में सपाइयों के साथ बिंदकी तहसील गेट के बाहर बैठकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
उन्होंने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर कृषि कानून और महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया। सरकार ने कहा था कि 90 दिन के अंदर महंगाई पर लगाम लगा लेंगे, लेकिन डीजल पेट्रोल सहित घरेलू गैस के दाम बढ़ गए हैं। देश की जनता परेशान है, लेकिन महंगाई में लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। कोरोना काल में भी भ्रष्टाचार किया। हजारों लोगों की जान गई, दवा नहीं मिली ऑक्सीजन नहीं मिला और सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करने में लगी रही। किसानों की खाद तक महंगी हो गई, किसान परेशान है और पुरे प्रदेश में पत्रकारों की हत्याए हो रही है और बहु बेटियां सुरक्षित नहीं है।
प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव में विरोध करने वालों को पीटा गया, लेकिन सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करने में लगी है, जिसके लिए आज प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज अमेरिका के सामने चीन सीना तानकर खड़ा है और अमेरिका की हिम्मत नहीं पड़ रही कि चीन से टक्कर ले सके।




Newstrack

Newstrack

Next Story