TRENDING TAGS :
सुल्तानपुर में आपस में भिड़े सपाईसमाजवादी पार्टी... ... सपा का UP में प्रदर्शन, एक क्लिक में जानें हर जिले का अपेडट
सुल्तानपुर में आपस में भिड़े सपाई
समाजवादी पार्टी ने आज प्रदेश भर में महंगाई और अन्य विषयों पर जिले भर की तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। जिले की सभी तहसीलों में समाजवादियों ने भारी लव लश्कर के साथ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान टिकट की दावेदारी कर रहे प्रत्याशी भी अपने अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इसी प्रदर्शन के दौरान दो सपाई टिकट के दावेदार आपस मे ही भीड़ गए, हालांकि अन्य नेताओं की मौजूदगी में दोनों को अलग किया गया।
मुख्यालय पर आज हुए प्रदर्शन में समाजवादी कई धड़ों में बंटे दिखाई दिए एक तरफ सुल्तानपुर सीट से पूर्व विधायक रहे अनूप संडा की टीम थी तो दूसरी तरफ जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव की टीम थी। हालांकि इस दौरान इसौली सीट से दावेदारी कर रहे प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी मेराज अहमद की टीम और पूर्व सांसद ताहिर खान की टीम आपस मे भीड़ गए और जमकर हाथापाई हुई।
दअरसल इसौली विधानसभा फिलहाल सपा के कब्जे में है और बीते दो बार से अबरार अहमद इस सीट से विधायक बन रहे हैं। इस सीट को मुस्लिम बाहुल्य सीट माना जाता है और इसी नाते ताहिर खान अंदर खाने इस सीट पर भी भविष्य तलाश रहे हैं। हालांकि वो पब्लिकली इस बात को नकारते रहते हैं तो दूसरी तरफ से मेराज अहमद इसी इसौली विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
मौजूदा विधायक अबरार अहमद भी अभी अपनी दावेदारी नहीं छोड़ना चाहते इसलिए इनकी भी नाराज़गी अक्सर सड़क पर दिखाई दे जाती है। कुछ माह पूर्व विधायक अबरार ने भी मेराज से बदसलूकी कर दी थी, लेकिन बाद में मामला रफा दफा हो गया था। बहरहाल अगर ऐसा ही हाल सपाइयों का रहा तो 2022 की लड़ाई आसान नही होगी, क्योंकि जिस तरह जिले में सपाई अलग अलग गुटों में बंटे हैं उसे विपक्षी अपनी मजबूती मान रहे हैं।
Next Story