ईवीएम खराब होने से 30 मिनट तक रुका मतदानमुरादाबाद... ... UP Second Phase Voting: यूपी में शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 60.44 फीसदी तक हुआ मतदान

Newstrack
Published on: 2022-02-14 09:43:00

ईवीएम खराब होने से 30 मिनट तक रुका मतदान

मुरादाबाद के अगवानपुर प्राथमिक स्कूल के बूथ संख्या- 364 के कक्ष नंबर- 4 में ईवीएम खराब होने से तक़रीबन 30 मिनट तक मतदान रुक गया। इससे मतादाओं को काफी परेशानी हुई। हंगामा के बाद कर्मचारी हरकत में आए। इसके बाद टेक्नीशियन ने मौके पर पहुंचकर मशीन की बैटरी बदली। इस संबंध में सेक्टर मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार ने बताया, कि बूथ नंबर- 364 की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की बैटरी हिल गई थी। जिस कारण मशीन बंद हो गई थी। फिलहाल बैटरी बदल दी गई है। अब फिर से मतदान जारी है।

Newstrack

Newstrack

Next Story