TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोर्ट में दी गई ये दलील संजय राउत के वकील... ... Patra Chawl Scam: कोर्ट ने शिवसेना MP संजय राउत को 4 अगस्त तक भेजा ED हिरासत में, जिरह में दी ये दलीलें

Newstrack
Published on: 2022-08-01 11:02:33.0

कोर्ट में दी गई ये दलील 

संजय राउत के वकील मुंदरगी ने अपने मुवक्किल की तरफ से दलील में कहा, कि 'उन्हें कल सुबह 7:30 बजे हिरासत में लिया गया। कल उनकी (संजय राउत) स्वतंत्रता छीन ली गई। इस स्तर पर हमारे पास करने के लिए कोई अन्य सबमिशन नहीं है। लेकिन, दो आवेदन हैं, मेरा क्लाइंट हार्ट पेशेंट है।' इससे पहले पूछताछ के दौरान संजय राउत के वकील उनके साथ रहे। अदालत ने कहा कि, 'हां वकील बैठ सकते हैं। पूछताछ के दौरान, लेकिन कुछ दूरी बनाकर। इस पर ईडी (ED) ने कहा, 'हमें कोई ऑब्जेक्शन नहीं है कि उन्हें दवाई और घर का खाना देने के लिए।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story