TRENDING TAGS :
मंत्री ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील की
फतेहपुर में दो मंत्री ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत झड़ू उठाकर किया साफ सफाई,स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत जिले की सांसद/केंद्रीय मंत्री ने बिंदकी कस्बे के मंदिर में साफ सफाई किया। वही जिले के प्रभारी मंत्री/कैबिनेट मंत्री ने शहर के अलग अलग जगह पर हाथ में झड़ू उठाकर साफ सफाई किया। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने के लिए दोनों मंत्री ने आम जनमानस से अपील की।
फतेहपुर जिले की सांसद/केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बिंदकी कस्बे के ज्वाला मंदिर में पहुंची और भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हाथ में झाड़ू लेकर मंदिर परिसर में साफ सफाई की। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि साफ सफाई रखने से मच्छर नही पनपते हैं। जब मच्छर नही होंगे तो बीमारी नहीं होगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद हाथ में झाड़ू लेकर साफ सफाई कर सकते है तो क्या हम लोग अपने आस-पास साफ सफाई नही रख सकते। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग संकल्प लें कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें तभी स्वच्छता अभियान सफल होगा। इस मौके पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, वीरेंद्र दुबे, अतुल द्विवेदी, राम जी गुप्ता, आशीष तिवारी, सुतीक्ष्ण सिंह, सुल्तान सिंह, पंकज कुमार, सीताराम कपाड़िया, अफजल सिद्दीक, श्यामबाबू,दीपक, अंकित गुप्ता, एसडीएम मनीष कुमार, सीओ सुशील दुबे मौजूद रहे।
वहीं, स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री/प्रभारी मंत्री राकेश सचान भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल और पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ तामेश्वर चौराहा, अटल बिहारी पार्क में पहुचकर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा सबसे बड़ा अभियान है इस अभियान को सफल बनाने में आम जनमानस की सहभागिता जरूरी है। भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा कि स्वच्छता अभियान तभी सफल होता है जब इस कार्य को सभी लोग मिलकर करें।उन्होंने कहा कि स्वच्छता बनी रहेगी तो कोई बीमार भी नहीं होगा।