TRENDING TAGS :
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा में किया गया श्रमदान
संतकबीरनगर में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा क्षेत्र के सभी वार्डों में नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि, अधिशासी अधिकारी (ईओ) के अलावा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नील मणि नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। एक घंटे श्रमदान के साथ ही शपथ भी दिलाई गई। क्षेत्र के शिव मंदिर, प्रमुख चौराहे के अलावा विद्यालय में भी सफाई अभियान चलाया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि ने कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया जा रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों के सभासदों ने भी अपने-अपने वार्डों में साफ सफाई कर 1 घंटे का श्रमदान किया। उन्होंने सभी से अपने आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की। अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार पासी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा प. दीनदयाल जी की नीतियों के अनुसार अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का माध्यम है।