दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खारती हुई दिखाई दे रही है। टीम का दूसरा विकेट चौथा ओवर की शुरुआत में ही गिर चुका है। दबाव में खेल रहे सलामी बल्लेबाज रेज़ा राफेल हेंड्रिक्स रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट चुके हैं। उन्होंने अपनी इस पारी में केवल 08 रन बनाएं।