×

UP Vidhan Sabha Session 2023: अखिलेश को दिया सदन में योगी ने कड़ा जबाव

Newstrack
Published on: 2023-11-29 08:44:23.0

डेंगू के मौतों के मुद्दों पर यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सरकार डेंगू बीमारी के लिए पहले से जागरुक थी। विपक्ष पर हमलावार होते हुए कहा कि आपने संचारी रोग नियंत्रण पर केवल डेंगू की बात की है, बल्कि मलेरिया और काला जार जैसी बीमारियों भी आती है। बीमारी जलजनित हो या फिर विषाणु जनित हो, इसके उपचार के लिए सरकार द्वारा एक समन्वित प्रयास किया गया है। इस प्रयास के तहत हम लोग वर्ष तीन बार संचारी रोग नियंत्रणकाय विशेष अभियान चाल रहे हैं। डेंगू मरीजों के प्लेटलेट्स के लिए ब्लड सेपरेटर यूनिट हर जनपद में पहुंच गईं हैं और वह काम भी कर रही हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story