×

UP Vidhan Sabha Session 2023: सपा का चरित्र मुद्दों के समाधान नहीं, बल्कि समाज में तुष्टिकरण करना है

Newstrack
Published on: 2023-11-29 08:45:37.0

मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्या इस बात की नहीं है कि हर मुद्दों को हल किया जाए, बल्कि हर मुद्दे का राजनीतिकरण कैसा किया जाए और समाज में तुष्टिकरण कैसे किया जाए, सममस्या तो इस बात की है। और आपके चरित्र में यूपी की जनता वाकिफ है, इसका उदाहरण आपक लोग कोरोना काल में दे चुके हो, कैसे देश की वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताकर लोगों को भ्रम किया था। सरकार आपके मुद्दों पर पूरी तरह सतर्क है। अब डेंगू की मामले समाप्ति की ओर हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story