TRENDING TAGS :
UP Vidhan Sabha Session 2023: उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण विधेयक -2023 सदन से पारित
प्रदेश में जल परिवहन और जल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण विधेयक 2023 सदन में पेश किया गया। बिल पर चर्चा करते हुए परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह कहा कि यह बिल के पास होने से यूपी में प्रदूषण में लागाम लेगी। इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। अगर नाव पहले से डूब जाती है तो क्या इसको बचाने के लिए कोई प्रावधान है क्या? इसके आने से नावों को चालाने वाले ट्रेनिंग दी जाएगी और नियमावली बनेगी। इसके कई प्रमुख विभाग के अपर मुख्यसचिव सदस्य होंगे। इस बिल से नदियों के किनारे बन रहे घरों को रुको जाएगा और लोगों को जानमाल की रक्षा होगी। मंत्री ने कहा कि भारत की नदियों सबसे अधिक पानी यूपी की नदियों में है,क्योंकि यहां नदियों का भंडार है। गंगा, सयूर में कभी पानी कम नहीं होता है। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण विधेयक -2023 को पारित करने का प्रस्ताव रखा और अधिक सदस्यों ने हां का समहत देखते हुए विधानसभा सभा से उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण विधेयक-2023 पारित हो गया।