UP Assembly Winter Session: उप्र माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश 2023 हुआ पारित

Newstrack
Published on: 2023-11-29 11:36:07.0

ऑन लाइन गेमिंग पर यूपी सदन में आज चर्चा हुई। इस पर राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि पहले ऑनलाइन गेमिंग पर पैसे की बात नहीं थी। काफी लोगों को मत था कि यह गेमिंग स्किल है, लेकिन ऑनलाइन गेमिंग ऑफ स्किल नहीं बल्कि गेम ऑफ चांस है। आज के दौर में यूपी में बड़े पैमानों पर ऑनलाइन गेमिंग पर पैसा लगाया जा रहा है यानी BIDING की जा रही है। उन्होंने कहा कि 2021 से योगी सरकार एक ही मत था कि ऑनलाइन गेमिंग, हॉर्सरेसिंग और कैसीनो गेम स्किल नहीं बल्कि गेम ऑफ चांस है। इसलिए हम इन गेमों के प्रवेश पर और ग्रॉस रिवेन्यू पर 28 फीसदी जीएसटी टैक्स लगाने का निर्णय लिया है, जिससे लोगो अधिक टैक्स दें और इन गेमों से दूर रहे हैं। इसलिए उप्र माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश 2023 को लाना बहुत जरूरी है। सुरेश कुमार खन्ना ने इस का प्रस्ताव सदन में रखा और उप्र माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश 2023 सर्वसम्मति से सदन से पारित हो गया।

Newstrack

Newstrack

Next Story