×

बीजेपी के संकल्प पत्र में और क्या ? -हर परिवार... ... Amit Shah: जारी हुआ भाजपा का घोषणा पत्र, CM योगी बोले- 5 साल पहले हमने जो संकल्प लिया था, वो करके दिखाया

Newstrack
Published on: 2022-02-08 06:46:12.0

बीजेपी के संकल्प पत्र में और क्या ?

-हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार का अवसर देंगे। 

-प्रदेश की सभी विभागीय रिक्तियां भरने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

-प्रतियोगी परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग तथा 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन बांटेंगे। 

-प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिम व खेल मैदान का निर्माण करेंगे। 

-लाइफ सपोर्ट से लैस एंबुलेंस की संख्या पहली की तुलना में दोगुना करेंगे। 

 -प्रत्येक जिले में डायलिसिस केंद्र खोलेंगे 

- एमबीबीएस की सीटें दोगुना किया जाएगा। 

- 6000 डॉक्टर और 10 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति होगी।  



Newstrack

Newstrack

Next Story