TRENDING TAGS :
मतदान के बाद क्या बोले नरेश अग्रवाल?यूपी के पूर्व... ... UP Election 2022: शाम 5 बजे तक उत्तर प्रदेश में 57.45% मतदान, लखीमपुर खीरी टॉप पर
मतदान के बाद क्या बोले नरेश अग्रवाल?
यूपी के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने आज अपने गृह जिले हरदोई में मतदान किया। उन्होंने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत की। नरेश अग्रवाल ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा, 50 वर्ष की राजनीति में उनके रिश्तों की डोर का छोर बढ़ता ही रहा। उनके साथ के लोगों के पोते, परपोते तक का यह राजनीतिक सफर बेहद शानदार एवं सुखद रहा है। उन्होंने कहा, वो आत्मविश्वास की अति में कभी नहीं रहते। मगर, जो कहते हैं वो अपने जिले के लोगों से वर्षों पुराने रिश्तों के भरोसे से कहते हैं। अग्रवाल बोले, 'बेटा नितिन अग्रवाल चौथी भारी मतों से चुनाव में जीत दर्ज करने जा रहा है। जिले के लोगों ने हमेशा साथ निभाया है। इस बार भी हमारा साथ देंगे।
Next Story