वाराणसी में पहली पाली में मतदाताओं की सुस्ती वाराणसी: वाराणसी जिले की आठ विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। कैंट और उत्तर सीट पर शहरवासियों ने दिन के पहली पाली में दिखाई सुस्ती। इन इलाकों के पोलिंग बूथ पर नहीं दिखी भीड़।