मतदाताओं को लुभा रहा 'आदर्श बूथ', कई गांवों में... ... UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 5 बजे तक 57.44% वोटिंग, 16 जिलों की 59 सीटों पर हो रहा है मतदान

Newstrack
Published on: 2022-02-20 02:58:17.0

मतदाताओं को लुभा रहा 'आदर्श बूथ', कई गांवों में चर्चा

ललितपुर : विधानसभा क्षेत्र ललितपुर के ब्लॉक तालबेहट अंतर्गत ग्राम पंचायत गेवरा-गुन्देरा का प्राथमिक विद्यालय गुन्देरा मतदेय स्थल संख्या 10 निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श बूथ घोषित किया गया है, जो विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र ऐसा बूथ है, जिसे आदर्श बूथ का तमगा मिला है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्र पर वह सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। यही नहीं आदर्श मतदान केन्द्र पर विशेष साज-सज्जा की गई है। बूथ पर पहुंचने वाले मार्गों पर आदर्श मतदान केन्द्र के स्वागत द्वार बनाये गए हैं। मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं व साज-सज्जा को देखकर न सिर्फ मतदाताओं में खासा उत्साह है, बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी मतदान केन्द्र चर्चाओं में है। इस मतदान केन्द्र पर जिला प्रशासन भी सीधी निगाह रखे हुए है, मतदान केन्द्र की गतिविधियों को परखने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वेबकास्टिंग करायी जा रही है। ग्राम प्रधान सोनम व निर्माण समिति अध्यक्ष मिनी जैन ने निर्वाचन आयोग का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आदर्श बूथ अगर हर गाँव में बनेंगें तो निश्चित ही मतदान के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होगी।
















अखिलेश जैन की रिपोर्ट 

Newstrack

Newstrack

Next Story