TRENDING TAGS :
हमीरपुर में 972 बूथों पर मतदान जारी हमीरपुर में... ... UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 5 बजे तक 57.44% वोटिंग, 16 जिलों की 59 सीटों पर हो रहा है मतदान
हमीरपुर में 972 बूथों पर मतदान जारी
हमीरपुर में में भी तीसरे चरण के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। जिले की दोनों विधानसभा सीट सदर व राठ में मतदान जारी है। जिले में 972 बूथों पर मतदान जारी है। सभी 571 बूथों पर वेबकास्टिंग, पिंक बूथ और मॉडल बूथ की व्यवस्था गई है। जिले को 9 जोन और 82 सेक्टर में बांटा गया है। 18 फ्लाइंग स्क्वायड, 19 एसएसटी टीम के साथ 4 निगरानी टीम को भी लगाया गया है। प्रत्येक बूथ पर दो 2 हेल्प डेस्क व दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर 29 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की, 4 कंपनी पीएसी के अलावा, 1100 अन्य फोर्स की मदद ली जा रही है। बता दें, कि सदर सीट से 9 प्रत्याशी और राठ सीट से 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिले के दोनों विधानसभा के कुल 8 लाख 11 हजार 49 मतदाता आज उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
रविंद्र सिंह रिंकू की रिपोर्ट