TRENDING TAGS :
जालौन में तीन विधानसभा में 9 आदर्श बूथ,... ... UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 5 बजे तक 57.44% वोटिंग, 16 जिलों की 59 सीटों पर हो रहा है मतदान
जालौन में तीन विधानसभा में 9 आदर्श बूथ, शांतिपूर्ण मतदान जारी
जालौन की तीनों विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। माधौगढ़, कालपी और उरई विधानसभा के लिए मतदान हो रहा है। तीनों विधानसभा में 9 आदर्श बूथ बनाए गए हैं।
जिनको बहुत अच्छे से सजाया गया है। जिले में 12,82,466 मतदाता आज मतदान करेंगे। इनमें 690,582 पुरुष मतदाता और 5,91,791 महिला तथा 93 ट्रांसजेंडर करेंगे वोट। चुनाव प्रक्रिया के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। जिले में कुल 1613 बूथ बनाए गए हैं। जालौन को 18 जोन और 188 सेक्टर में बांटा गया है। 187 बूथ को संवेदन और अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। 187 बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से 2 ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। पोलिंग बूथ की निगरानी की समुचित व्यवस्था की गई है।
अफसर हक़ की रिपोर्ट
Next Story