×

समाजवादी संस्कार हैं, हर अच्छे कार्य का विरोध करना- सीएम योगी

Newstrack
Published on: 2025-02-19 09:46:02

CM Yogi on Akhilesh Yadav: माता प्रसाद पांडेय के सवाल के विषय में योगी ने कहा कि ये समाजवादी संस्कार हैं कि हर अच्छे कार्य का विरोध करना है। उन्होंने कहा कि हिंदी इस सदन की भाषा है। योगी ने कहा कि हिंदी को तो हटाया नहीं गया। भोजपुरी, अवधी हो या बृज हो इनकी दूसरी कोई लिपि नहीं है। देवनागरी ही इनकी लिपि है। समाजवादियों के बारे में मान्यता है कि जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद भी करते हैं।

Newstrack

Newstrack

Next Story