TRENDING TAGS :
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: याद रहे- पहले मतदान, फिर जलपान : सीएम योगी
UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting Live: चौथे चरण के बीच जारी मतदान के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोटिंक की अपील की है। उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि लोक सभा चुनाव-2024 का आज चतुर्थ चरण है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ''विरासत और विकास'' के लिए, देश की ''सुरक्षा व सम्मान'' के लिए, ''आत्मनिर्भर और विकसित भारत'' की संकल्पना के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक-एक वोट निर्णायक है। याद रहे- पहले मतदान, फिर जलपान!
Next Story