×

Election Voting in Sitapur: नदी पार करके 805 मतदाता डाल रहे वोट

Newstrack
Published on: 2024-05-13 09:03:57.0

Loksabha Election Voting Live: यूपी के सीतापुर की लहरपुर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव के मतदाताओं को नाव से नदी पार करके मतदान स्थल पर मतदान करने पहुँचे। मतदान केंद्र दूर बनाए जाने से उन्हें यह परेशानी उठानी पड़ रही हैं। इससे मतदाताओं में खासी नाराजगी है। लेकिन फिर भी ग्रामीण मतदान करने पहुँचे। ग्राम पंचायत बसंतापुर में पड़ने वाले बमहैला गांव के 805 मतदाता सोमवार को होने वाले चुनाव में मीतमऊ गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में वोट डालने आये इसके लिए उन्हें अपने गांव से चार किलोमीटर की दूरी तय करनी पडी। वह बूथ नंबर 297 पर मतदान कर रहे हैं। गांव व पोलिंग बूथ के बीच शारदा नदी पड़ती है। इस दूरी को ग्रामीण नाव से तय करके मतदान करने पहुँचे।। तीन दशकों से होने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनावों में वह यह परेशानी झेलते आ रहे हैं। पंचायत के चुनाव में अपनी ग्रामसभा के बसंतापुर में ही मतदान करते हैं। नदी पार कर वोट डालने आये मतदाता मतदान को लेकर खुश हैं लेकिन केंद्र दूर बनाए जाने से नाराज भी हैं। ये लोग कहते है कि जिम्मेदार गंभीर नहीं दिखते।



Newstrack

Newstrack

Next Story