कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र में हो रहे मतदान में एसपी द्वारा ग्राम असरावे कलां, शेरपुर, जलालपुर घोसी, भगवतपुर, भीखपुर मेंडवारा स्थित पोलिंग बूथों की चेकिंग की गयी। कुशलता का जायजा लिया गया व उपस्थित कर्मचारीगणों को सकुशल मतदान संपादित कराने हेतु निर्देश दिया गया।