×

संविधान या वक्फ, फैसला आपको करना है – अनुराग ठाकुर

Newstrack
Published on: 2025-04-02 11:51:40

वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "ये लोग संविधान की एक लाल किताब लेकर चलते हैं, लेकिन देश में दो विधान लागू करने की कोशिश करते हैं। हालात ऐसे बना दिए गए थे कि जिस जमीन पर वक्फ का दावा हो जाए, वह उनकी संपत्ति बन जाती थी। अब आपको तय करना होगा कि आप वक्फ के साथ खड़े रहेंगे या बाबा साहब के संविधान के साथ।"

ठाकुर ने स्पष्ट किया कि यह बिल एक कड़ा संदेश देता है कि देश में बाबा साहब का संविधान चलेगा, न कि कोई मुगलिया फरमान। उन्होंने इसे तुष्टिकरण की राजनीति का अंत बताते हुए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी कहते हैं कि देश की संपत्ति कुछ लोगों के हाथ में है, लेकिन उन्हीं की पार्टी ने लाखों करोड़ की वक्फ संपत्तियां महज 200 लोगों को सौंप दीं।"

ठाकुर ने वक्फ कानून के सेक्शन 40 को तुगलकी फरमान करार देते हुए सवाल उठाया कि "दान कोई भी कर सकता है, लेकिन देखभाल करने का हक सिर्फ मुस्लिमों को ही क्यों?" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कर्नाटक में हुए वक्फ घोटाले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम भी सामने आता है। उनके इस बयान पर विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया।

Newstrack

Newstrack

Next Story