×

महिला आरक्षण पर चुप्पी, वक्फ पर हड़बड़ी– पप्पू यादव ने सरकार को घेरा

Newstrack
Published on: 2025-04-02 16:13:58

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने वक्फ बिल का विरोध करते हुए सरकार पर तीखे सवाल दागे। उन्होंने कहा, "मंत्री जी, सबसे पहले बौद्ध धर्म की परिकल्पना को समझिए। इस्लाम से पहले बौद्ध धर्म आया, मानवता और इंसानियत को बचाने के लिए। गुरु गोविंद सिंह जी ने कुर्बानी दी थी, लेकिन सिर्फ हिंदुओं को बचाने के लिए नहीं।"

उन्होंने सरकार पर मंडल विरोधी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, "कमंडल की राजनीति के कारण 13 हजार ओबीसी मारे गए थे। मैं किसी दल के विरोध में नहीं आया हूं, लेकिन इस वक्फ बिल को आप सुरक्षा और महिलाओं के हक की बात कहकर पेश कर रहे हैं। अगर सच में महिलाओं की चिंता होती, तो अब तक महिलाओं के आरक्षण का बिल क्यों नहीं लाया गया?"

पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि सरकार दलित और पिछड़ी महिलाओं को आरक्षण देने के पक्ष में नहीं है, इसलिए महिला आरक्षण बिल को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। उन्होंने बिहार की राजनीति पर भी सवाल उठाते हुए पूछा, "बिहार में मुसलमानों को टिकट क्यों नहीं दिया जाता?"

मोदी सरकार के बड़े वादों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, "एक उम्मीद थी कि मोदी हैं तो मुमकिन है, लेकिन क्या हुआ काले धन का? क्या हुआ जाली नोट का?" उनके इस बयान पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने आपत्ति जताई और कार्रवाई की मांग कर दी। अब देखना यह होगा कि इस बहस का राजनीतिक असर कितना दूर तक जाता है!

Newstrack

Newstrack

Next Story