इतनी चिंता तो जिन्ना ने भी नहीं की थी: संजय राउत

Newstrack
Published on: 2025-04-03 12:06:14

राज्यसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "आपको मुसलमानों के हित की इतनी चिंता क्यों हो रही है? इतनी चिंता तो बैरिस्टर मोहम्मद अली जिन्ना ने भी नहीं की थी। मंत्री जी को सुनकर ऐसा लगा जैसे जिन्ना की आत्मा कब्र से उठकर प्रवेश कर गई हो।"

राउत ने सरकार पर हिंदू राष्ट्र के नाम पर "हिंदू पाकिस्तान" बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस बिल का उद्देश्य स्पष्ट नहीं है और इसे लाकर देश में तनाव और दंगे भड़काने की साजिश की जा रही है। उन्होंने सरकार को "व्यापारी" करार देते हुए कहा कि व्यापारी पहले मीठी-मीठी बातें करते हैं, फिर सबकुछ बेचकर भाग जाते हैं। उनका कहना था कि यह बिल देश के हित में नहीं है और इससे समाज में बंटवारा बढ़ेगा।

Newstrack

Newstrack

Next Story