वक्फ बिल पर कपिल सिब्बल का सवाल – ‘मेरी संपत्ति, मैं चैरिटी में दूं या न दूं, आप कौन?’

Newstrack
Published on: 2025-04-03 14:30:16

राज्यसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान निर्दलीय सांसद कपिल सिब्बल ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, "प्रॉपर्टी मेरी है, चैरिटी में देना चाहता हूं, तो आप कौन होते हैं हस्तक्षेप करने वाले?" उन्होंने वक्फ सुधारों की आड़ में हिंदू धर्म में भी सुधार की जरूरत का मुद्दा उठाया। सिब्बल ने कहा कि तमिलनाडु समेत कुछ स्थानों पर गड़बड़ियों की बात की जा रही है, लेकिन गड़बड़ियां तो सरकार में भी हैं। उन्होंने वक्फ और ट्रस्ट के बीच अंतर को समझाते हुए कहा कि ट्रस्ट की संपत्ति बेची जा सकती है, लेकिन वक्फ की नहीं।

इस पर किरेन रिजिजू ने जवाब देते हुए कहा कि "वरिष्ठ सदस्य अपनी बात कहकर चले जाते हैं, लेकिन जब हम जवाब देंगे, तब ये रहेंगे नहीं।" उन्होंने सिब्बल से सवाल किया कि क्या मुस्लिम समुदाय के लिए अलग मंत्रालय होना चाहिए? सभापति जगदीप धनखड़ ने चर्चा को हल्के-फुल्के अंदाज में लेते हुए कहा, "कपिल जी, आपने तो एक झटका दिया है, लेकिन अभिषेक मनु सिंघवी कई झटके देकर चले गए!" सिब्बल ने अपनी बात को मजबूती से रखते हुए कहा कि "सेल्फ अक्वायर्ड प्रॉपर्टी में मालिक को अधिकार होता है कि वह इसे बेटे को दे, बेटी को दे या किसी और को – यही देश का कानून है।"

Newstrack

Newstrack

Next Story