TRENDING TAGS :
GGW vs UPW Live Score: गुजरात जायंट्स को लगा तगड़ा... ... GGW vs UPW: ग्रेस हेरिस ने तूफानी पारी खेल यूपी वॉरियर्स को दिलाई जीत, गुजरात जायंट्स की लगातार दूसरी हार
GGW vs UPW Live Score: गुजरात जायंट्स को लगा तगड़ा झटका, आठ ओवर के बाद स्कोर 51/3
गुजरात जायंट्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। पहले मैच में मिली करारी हार के बाद इस मैच भी गुजरात की खराब शुरुआत रही। 8 ओवर की समाप्ति तक गुजरात ने तीन विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर हरलीन देओल 3 रन और सुषमा वर्मा 1 रन बनाकर खेल रही है। इस समय रन बनाने की गति 6.7 रन प्रति ओवर चल रही हैं।
Next Story