×

GGW vs UPW Live Score: किम गर्थ की घातक गेंदबाज़ी,... ... GGW vs UPW: ग्रेस हेरिस ने तूफानी पारी खेल यूपी वॉरियर्स को दिलाई जीत, गुजरात जायंट्स की लगातार दूसरी हार

Newstrack
Published on: 2023-03-05 16:50:28.0

GGW vs UPW Live Score: किम गर्थ की घातक गेंदबाज़ी, 13 ओवर के बाद स्कोर 88/6

गुजरात जायंट्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। यूपी वॉरियर्स को इस मैच को जीतने के लिए 170 रनों की जरुरत हैं। इसके जवाब में यूपी का पहला विकेट जल्दी आउट हो गया। 13 ओवर की समाप्ति तक यूपी वॉरियर्स का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 88 रन हो गया हैं। इस समय क्रीज पर देविका वैद्य बिना रन और ग्रेस हेरिस 1 रन पर खेल रही हैं। यूपी वॉरियर्स को अभी जीत के लिए 82 रनों की दरकरार हैं। 

Newstrack

Newstrack

Next Story