×

Agneepath Scheme: रिटायरमेंट के बाद क्या होगा अग्निवीरों का भविष्य, जानिए अग्नीपथ योजना से जुड़े इन सवालों का जवाब

Agneepath Scheme: अग्नीपथ योजना के तहत सेना में शामिल हुए अग्निवरों को रिटायरमेंट के बाद सरकार उन्हें कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराएगी साथ ही कई नौकरियों में उन्हें वरीयता भी दी जाएगी।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 18 Jun 2022 1:13 PM IST (Updated on: 23 Jun 2022 12:44 PM IST)
Agneepath Scheme
X

Agneepath Scheme (Image Credit : Social Media)

Agneepath Scheme : केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार की ओर से 14 जून को अग्निपथ योजना के बारे में ऐलान किया गया। जिसके बाद से ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) तथा बिहार (Bihar) समेत देश के कई राज्यों में सेना की तैयारी कर रहे युवाओं द्वारा आक्रामक प्रदर्शन किया गया। बिहार तथा उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कई वीरू बसों समेत कई अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस मामले को लेकर दोनों ही राज्यों की पुलिस ने करीब 200 से अधिक प्रदर्शकारियों को हिरासत में लिया। वहीं, दर्जन भर मुकदमें भी दर्ज हुए।

केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्नीपथ योजना के खिलाफ युवा सबसे अधिक इस बात को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं कि आखिर 4 साल सेना में सेवा देने के बाद रिटायर्ड अग्निवीर क्या करेंगे? रिटायरमेंट के बाद उन्हें किन क्षेत्रों में नौकरी मिलेगी? उनका भविष्य कितना सुरक्षित होगा। आइए जानते हैं ऐसे ही सवाल का जवाब-

रिटायरमेंट के बाद अग्निवरों का भविष्य क्या होगा?

केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ स्कीम लाए जाने के बाद से ही युवाओं के भीतर सबसे अधिक डर भविष्य की सुरक्षा को लेकर है। क्योंकि इस योजना के तहत 4 साल सेना में सेवा देने के बाद अग्निवीर रिटायर हो जायेंगे मगर रिटायरमेंट के बाद उन्हें कोई पेंशन नहीं मिलेगा। इस योजना के इसी नियम के कारण युवा देश भर में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। रिटायरमेंट के बाद अग्निवरों के भविष्य को लेकर सरकार की ओर से लगातार यह कहा जा रहा कि अग्निवीरों का भविष्य पूरी तरह सुरक्षित है। रिटायरमेंट के बाद अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्त्र बलों तथा राज्य की पुलिस में भर्ती के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, रिटायरमेंट के बाद जो अग्निवीर नौकरी नहीं करना चाहते वे, अपना खुद का कोई बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें सरकार द्वारा विशेष वित्तीय पैकेज तथा कम ब्याज दरों में बैंक से लोन भी प्राप्त कराया जायेगा।

इसके अलावा जो युवा 10वीं पास करते ही अग्निवीर पद पर चले जाते हैं। उन्हें 12वीं की पढ़ाई पूरी करने लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की ओर से मदद भी मिलेगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ऐसे अग्निवीरों के लिए कई अन्य कोर्स की पढ़ाई के लिए भी एक विशेष प्रोग्राम जल्द बनाएगी। जिसके प्रमाण पत्र के जरिये अग्निवीर किसी भी सरकारी या गैर सरकारी संस्थान में नौकरी के लिए उपयोग कर सकते हैं।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story