×

BECIL AIIMS Bilaspur Recruitment 2022: एम्स बिलासपुर में 123 पदों निकली वैकेंसी, जानें योग्यता और रिक्तियां

इन भर्तियों के जरिये कुल 123 पदों को भरे जाएंगे। इसलिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) becil.com पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।

aman
Written By aman
Published on: 14 Jun 2022 7:08 PM IST
becil recruitment for aiims bilaspur vacancies for various posts sarkari naukri
X

BECIL AIIMS Bilaspur Recruitment 2022 (प्रतीकात्मक फोटो)

BECIL AIIMS Bilaspur Recruitment 2022 : आप छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के निवासी हैं और सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए 'गुड न्यूज़' है। छत्तीसगढ़ के बेरोजगार (Unemployed) युवाओं के लिए अच्छी खबर ये है कि, बेसिल ने एम्स बिलासपुर (BECIL AIIMS Bilaspur Recruitment 2022) के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

बता दें कि, ये नौकरियां जूनियर लेवल (Junior Level) की हैं। इन भर्तियों के जरिये कुल 123 पदों को भरे जाएंगे। इसलिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) becil.com पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। ज्ञात हो कि, इन पदों पर अनुबंध के आधार पर (Contract Basis) उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

ये हैं वैकेंसी डिटेल्स (Vacancy Details) : किन पदों पर कितनी रिक्तियां

- लोअर डिवीजन क्लर्क (lower division clerk) - 18 पद

- लाइब्रेरियन ग्रेड- III (Librarian Grade- III)– 01 पद

- स्टेनोग्राफर (Stenographer)- 05 पद

- जूनियर वार्डन (Junior Warden) - 03 पद

- स्टोर कीपर (Store Keeper) - 08 पद

- जेई- इलेक्ट्रिकल (JE Electrical)- 02 पद

- जेई- एयर कंडीशनिंग और रेफ्रीजरेशन (JE- Air Conditioning and Refrigeration)- 01 पद

- कनिष्ठ हिंदी अनुवादक (Junior Hindi Translator) - 01 पद

- योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor)- 02 पद

- एमएसएसओ जीआर – 03 पद

- फार्मासिस्ट (Pharmacist)- 03 पद

- प्रोग्रामर (Programmer)- 03 पद

- जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट (Junior Physiotherapist)- 01 पद

- सहायक आहार विशेषज्ञ (Assistant Dietitian)- 02 पद

- एमआरटी (MRT) 10 पद

- डेंटल टेक्नीशियन (मैकेनिक) (Dental Technician- Mechanic)- 04 पद

- जूनियर ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट (Junior Audiologist and Speech Therapist)- 02 पद

- मोर्चरी अटैंडेंट (Mortuary Attendant)- 02 पद

- सांख्यिकीय सहायक (Statistical Assistant) - 01 पद

- तकनीशियन (ओटी) (Technician- OT)- 12 पद

ऑप्टोमेट्रिस्ट (Optometrist) - 01 पद

- तकनीशियन (रेडियोलॉजी) (Technician- Radiology) - 06 पद

- तकनीशियन (प्रयोगशाला) (Technician Laboratory) - 23 पद

- तकनीशियन (रेडियोथेरेपी) (Technician Radiotherapy) - 02 पद

- पर्फ्युज़निस्ट (Perfusionist) - 02 पद

- तकनीशियन (रेडियोलॉजी) (Technician- Radiology) - 02 पद

- तकनीशियन (प्रयोगशाला) (Technician - Laboratory) - 03 पद

जानें क्या है आवेदन शुल्क?

आपको बता दें कि, बेसिल (BECIL) के इन पदों पर आवेदन करने के लिए विभिन्न वर्गों के उम्मीदवारों को ये शुल्क प्रदान करने होंगे।

- जनरल (General), ओबीसी (OBC) और महिला उम्मीदवारों (Female Candidates) को 750 रुपए शुल्क देना होगा।

- वहीं, आरक्षित और पीएच श्रेणी (Reserved and PH Category) को 450 रुपए शुल्क देना अनिवार्य है।

- आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून 2022 है।

- शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा सहित विभिन्न डिटेल्स के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

- अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस पर क्लिक कर विशेष जानकारी हासिल कर सकते हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story