×

BEL Apprentice Recruitment 2021: युवाओं के लिए बेल में शामिल होने का सुनहरा मौका, जानें कितना मिलेगा स्टाइपेंड

BEL Apprentice Recruitment 2021: डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त ऐसे उम्मीदवार जिनके लिए बेल (BEL) के साथ जुड़कर काम करना एक सपना था, उन्हें एक मौका दिया जा रहा है।

aman
Report amanPublished By Shweta
Published on: 27 Oct 2021 2:48 PM IST
Concept photo
X

कॉन्सेप्ट फोटो (फोटो साभारः सोशल मीडिया)

BEL Apprentice Recruitment 2021: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी बेल (Bharat Electronics Limited), चेन्नई ने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त अभ्यर्थियों को अपने साथ जुड़ने का एक सुनहरा मौका दिया है। डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त ऐसे उम्मीदवार जिनके लिए बेल (BEL) के साथ जुड़कर काम करना एक सपना था, उन्हें एक मौका दिया जा रहा है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड या बेल ने आवेदन ( Application in BEL) के तहत इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ( Electronics and Communication Engineering), इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (Electrical and Electronics Engineering) और मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical engineering) सहित अलग-अलग ट्रेड में अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अतः इच्छुक अभ्यर्थी 25 नवंबर, 2021 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

25 अक्टूबर से भर्तियां शुरू

इस भर्ती अभियान में अलग-अलग ट्रेड (BEL me job) में अपरेंटिस पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। बता दें, कि ऑनलाइन आवेदन 25 अक्टूबर, 2021 से शुरू हो चुके हैं। योग्य अभ्यर्थी https://boat-srp.com/ पर अपरेंटिस ट्रेनिंग बोर्ड की आधिकारिक साइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को चाहिए कि आवेदन से पहले यहां दी गई सभी जरूरी जानकारी और नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।

वैकेंसी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

-ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए कुल 63 पद हैं।

-इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए 28 पद हैं।

-मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 25 पद हैं।

-इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के लिए 05 पद हैं।

-कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के 03 पद हैं।

-सिविल इंजीनियरिंग के 02 पद हैं।

ग्रेजुएट अपरेंटिस उम्मीदवारों के लिए ये जानना जरूरी

ग्रेजुएट अपरेंटिस को कितना मिलेगा प्रतिमाह स्टाइपेंड (Graduate Apprentice Salaries)


-इन पदों पर अप्रेंटिस पाने वाले उम्मीदवारों को एक साल तक हर महीने 11,110 रुपए दिए जाएंगे।

डिप्लोमा अपरेंटिस वैकेंसी डीटेल्स

-इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग अपरेंटिस के लिए 05 पद हैं।

-मैकेनिकल इंजीनियरिंग अपरेंटिस के लिए भी 05 पद हैं।

-इन उम्मीदवारों को एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप पर रखा जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान इन्हें हर महीने 10,400 रुपए का स्टाइपेंड जाएगा।

ये भी जान लें...

ये तारीखें है महत्वपूर्ण (bel job last date)

-ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 25 अक्टूबर, 2021 से हो चुकी है।

-NATS पोर्टल के अनुसार, नामांकन की अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2021 है।

-जबकि, आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर, 2021 है।

-अभ्यर्थियों की शॉर्ट लिस्ट जारी करने की तारीख 30 नवंबर, 2021 है।

-शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन (वेरिफिकेशन) 8 और 9 दिसंबर, 2021 को होगा।

क्या है चयन प्रक्रिया?

शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड यानी Board of Apprenticeship Training ऑनलाइन आवेदन डेटा से शॉर्टलिस्ट तैयार करेगा। उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग संबंधित विषयों पर लागू मूल निर्धारित योग्यता में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर होगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के माध्यम से सूचित किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को चेन्नई में प्रमाणपत्र सत्यापन (Document Verification) के लिए उपस्थित होना होगा।

Shweta

Shweta

Next Story