×

Defence Ministry Jobs : रक्षा मंत्रालय में Group- C सिविलियन पदों पर 10वीं पास के लिए मौके, वेतन 56 हजार तक

रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सेलेक्शन सेंटर साउथ, बेंगलुरु में ग्रुप सी सिविलियन पदों पर हाल ही में वैकेंसी निकली है। बता दें, कि इस भर्ती का विज्ञापन 13 से 19 नवंबर 2021 वाले रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है।

aman
By aman
Published on: 16 Nov 2021 8:39 AM IST
Defence Ministry Jobs : रक्षा मंत्रालय में Group- C सिविलियन पदों पर 10वीं पास के लिए मौके, वेतन 56 हजार तक
X

Defence Ministry Jobs : कई लोगों को लगता है कि काम शैक्षणिक योग्यता की वजह से वो केंद्र सरकार की नौकरी नहीं कर सकते। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो इस वैकेंसी की तरफ जरूर नजर दौड़ाएं। पढ़ाई और उच्च शिक्षा प्रत्येक नागरिक को प्राप्त करना चाहिए, लेकिन किन्ही वजहों से अगर आप ऐसा नहीं कर पाए तो निराश होने की जरूरत नहीं है।

रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) के अंतर्गत आने वाले सेलेक्शन सेंटर साउथ, बेंगलुरु में ग्रुप सी सिविलियन पदों पर हाल ही में वैकेंसी निकली है। बता दें, कि इस भर्ती का विज्ञापन 13 से 19 नवंबर 2021 वाले रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है।

भर्तियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी :

-पत्र में दिए नोटिस के अनुसार, रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) में ग्रुप सी (Group- C) के अंतर्गत ये भर्तियां होंगी।

-मैसेंजर (Messenger), वॉचमैन (Watchmen), सफाईवाला, मेस वेटर (Mess Waiter), रूम अर्दली और मसालची के पदों पर भर्ती होगी।

-इन भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख विज्ञापन जारी होने से 45 दिन तक दी गई है।

-इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन ऑफलाइन मोड में यानी स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से करना होगा।

-आवेदक अपने आवेदन पत्र को इस पते पर भेजें। पता है- कमांडेंट, सेलेक्शन सेंटर साउथ, कब्बन रोड, बेंगलुरु-560042, कर्नाटक।

आवेदन के लिए योग्यता और उम्र सीमा:

-इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है।

-जबकि, अधिकतम उम्र 25 वर्ष निर्धारित है।

-हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

किन पदों पर कितनी भर्तियां:

-नोटिस के अनुसार, मैसेंजर के पद पर 2 वैकेंसी निकली है।

-वॉचमैन के पद पर 01 भर्ती निकली है।

-सफाईवाला के लिए 03 सीट है।

-मेस वेटर के लिए 01 पद पर वैकेंसी है।

-रूम अर्दली के 03 पद रिक्त हैं।

-मसालची की 01 पद पर वैकेंसी है।

कितनी मिलेगी सैलरी:

-रक्षा मंत्रालय में ग्रुप सी कैटेगरी के पदों पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवारों को लेवल-1 यानी 18000/- से 56900/- रुपए प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।

-साथ ही, नोटिस में कहा गया है, कि जिनकी एक से अधिक पत्नी या पति होंगे वे आवेदन के योग्य नहीं होंगे।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story