×

DSEU Group A Recruitment : लेक्चरर, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर सहित अन्य के लिए 236 पद भरे जा रहे, बस चंद दिन रह गए शेष

दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी या DSEU ने लेक्चरर (Lecturer), असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर (Professor) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना (Notification) जारी की है।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 21 Jan 2022 2:44 PM IST
dseu group a recruitment 2022
X

dseu group a recruitment 2022

DSEU Group A Recruitment: दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (Delhi Skill and Entrepreneurship University) या DSEUने लेक्चरर (Lecturer), असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor), एसोसिएट प्रोफेसर (associate professor) और प्रोफेसर (Professor) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना (Notification) जारी की है।

अतः आप भी इन पदों के इच्छुक अभ्यर्थी हैं तो देर न करें, पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें फिर अपने पसंदीदा पद के लिए आवेदन करें। आवेदन के इच्छुक आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) dseu.ac.in पर विजिट करें और अपनी आवेदन प्रक्रिया को अंतिम रूप दें। ऑनलाइन आवेदन (Online Application) जमा करने की आखिरी तारीख (Last Date) 25 जनवरी 2022 है।

इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 236 रिक्त पदों को भरा जाएगा। स्क्रूटनी के बाद शॉर्टलिस्ट (Shortlist) किए गए अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण साक्षात्कार, परीक्षा आदि के बारे में ईमेल/फोन (E-mail/Phone) के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

जानें महत्वपूर्ण तारीखें और पदों की संख्या :

-इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की शुरुआत 10 जनवरी 2022 से हो चुकी है।

-भर्ती के लिए आवेदन करने आखिरी तारीख 25 जनवरी 2022 है।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत व्याख्याता पद के लिए 138 रिक्त स्थानों को भरा जाएगा।

-वहीं, सहायक प्रोफेसर के 38 पदों को भरा जाएगा।

-जबकि, एसोसिएट प्रोफेसर के 23 पदों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

-प्रोफेसर के रिक्त 13 पदों को भी भरा जाना है।

-असिस्टेंट प्रोफेसर ऑफ़ प्रैक्टिस के 13 रिक्त पद भी भरे जाएंगे।

-एसोसिएट प्रोफेसर ऑफ़ प्रैक्टिस के 05 पदों को भी भरा जाना है।

-प्रोफेसर ऑफ़ प्रैक्टिस के भी 03 पद रिक्त हैं जिन्हें जल्द भरा जाएगा।

अभ्यर्थी ऐसे करें आवेदन :

-इच्छुक उम्मीदवार 10 जनवरी से 25 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं।

-ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के लिए अंतिम रूप से जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट अवश्य रख लें।

ये होगा आवेदन शुल्क :

-सामान्य श्रेणी और ओबीसी (क्रीमी लेयर) पुरुष उम्मीदवार आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपए जमा कर सकेंगे।

-ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) / ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवार 750 रुपए शुल्क जमा करेंगे।

-वहीं, सभी श्रेणी एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी की महिला उम्मीदवार को 500 रुपए जमा करने होंगे।

-जबकि, ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story