×

Delhi News: महिलाओं के लिए TGT एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया संशोधित, देखें पूरी डिटेल्स

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। डीएसएसएसबी महिला अभ्यर्थियों के लिए टीजीटी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को संशोधित कर दिया है।

Rahul Singh Rajpoot
Written By Rahul Singh RajpootNewstrack Network
Published on: 29 Jun 2021 5:57 PM IST
महिलाओं के लिए TGT एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया संशोधित, देखें पूरी डिटेल्स
X

फाइल फोटो, सोशल मीडिया

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। डीएसएसएसबी महिला अभ्यर्थियों के लिए टीजीटी (TGT) एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को संशोधित कर दिया है। जिससे हजारों महिलाओं को इसका सीधा लाभ होगा। नए नियम के मुताबिक अब 40 साल तक की उम्र वाली महिलाएं इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकती हैं। इससे पहले महिलाओं के लिए उम्र सीमा 32 साल तक थी। जिसमें बोर्ड ने अब संशोधित कर 40 साल कर दिया है।

दिल्ली सरकार की ओर से मिली छूट के बाद अब 40 साल तक महिला अभ्यर्थी डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर इससे संबंधित जानकारी देख सकती हैं। दिल्ली सरकार टीजीटी परीक्ष के जरिए कुल 551 पदों पर नियुक्ति करने की तैयारी की है।

भर्ती की पूरी जानकारी

टीजीटी हिंदी महिला- कुल पद 551

टीजीटी नेचुरल साइंस महिला- 824

टीजीटी मैथ्स महिला- 1167

टीजीटी सोशल साइंस महिला- 662

टीजीटी बंगाली महिला- 1

टीजीटी इंग्लिश महिला- 961

टीजीटी उर्दू महिला- 571

टीजीटी संस्कृत महिला- 1159

टीजीटी पंजाबी महिला- 492

इन तारीखों का रखें ध्यान

डीएसएसएसबी टीजीटी आवेदन पत्र की शुरुआत 2021- 4 जून 2021

डीएसएसएसबी टीजीटी आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि- 3 जुलाई, 2021

बता दें कि इससे पहले, DSSSB ने 25 से 30 जून, 2021 तक आयोजित होने वाली PGT परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड 2021 जारी किया था। कार्ड आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in 2021 पर जारी किए गए थे। यह परीक्षा दो भागों में आयोजित की जा रही है। ऐसे में कल यानी कि 30 जून को पहले चरण की परीक्षा खत्म होने के बाद दूसरे फेज की डीएसएसएसबी पीजीटी 2021 परीक्षा 3 से 11 जुलाई 2021 तक आयोजित की जाएगी।

DSSSB टीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा सरकारी स्कूलों में विभिन्न विषयों के लिए योग्य और योग्य उम्मीदवारों को शिक्षकों के रूप में नियुक्त करने के लिए आयोजित की जाती है। लिखित परीक्षा करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के लिया बुलाया जाएगा। वहीं DSSSB TGT चयन प्रक्रिया 2021 के सभी चरणों को पूरा करने पर, उम्मीदवारों को दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।



Rahul Singh Rajpoot

Rahul Singh Rajpoot

Next Story