×

Sarkari Naukri 2021: FCI ने 8वीं पास के लिए निकाली 860 सीटों पर बंपर वैकेंसी, 64,000 रुपए तक होंगे वेतन, देखें डिटेल्स

Sarkari Naukri 2021: अगर आप सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए बेहद अच्छी खबर है, क्योंकि FCI में बंपर वैकेंसी निकली है। खास बात तो ये है कि सके लिए 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

aman
Report amanPublished By Shreya
Published on: 13 Oct 2021 11:56 AM IST (Updated on: 13 Oct 2021 12:14 PM IST)
Sarkari Naukri 2021: FCI ने 8वीं पास के लिए निकाली 860 सीटों पर बंपर वैकेंसी, 64,000 रुपए तक होंगे वेतन, देखें डिटेल्स
X

सरकारी नौकरी (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Sarkari Naukri 2021: भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) यानि FCI में बंपर वैकेंसी (FCI Vacancy 2021) निकली है। खास बात यह है कि इसके लिए 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि FCI ने कुल 860 पदों पर भर्ती निकाली है। चयनित उम्मीदवारों की भर्ती पंजाब डिपो और दफ्तरों में चौकीदार (Watchmen) के रूप में होगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन (FCI Recruitment 2021 Apply Online) कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर, 2021,से शुरू हो चुकी है।

जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं, वह FCI की आधिकारिक वेबसाइट fci-punjab-watch-ward.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (Online Avedan) कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख (FCI Recruitment Last Date) 10 नवंबर, 2021 है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर दिए गए सभी आवश्यक निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स (FCI Vacancy 2021 Details)

भारतीय खाद्य निगम यानि एफसीआई पंजाब में वॉचमैन के कुल 860 पद रिक्त हैं। इनमें जनरल कैटेगरी (सामान्य श्रेणी) के 345 पद, अनुसूचित जाति (एससी) के 249, और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 180 पद तथा और ईड्ब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग) के 86 पद शामिल हैं।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)

आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं क्लास उत्तीर्ण हो। अर्थात 8वीं पास उम्मीदवार ही इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके अलावा पूर्व कर्मचारियों के लिए 5वीं पास होना अनिवार्य है। विशेष जानकारी के लिए FCI की तरफ से दिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

आयु सीमा (Age Limit)

योग्य आवेदकों की उम्र 1 सितंबर, 2021 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया (FCI Selection Process)

आवेदकों की भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। उसके बाद फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट यानि PET होगा। उसके बाद दस्तावेजों की जांच की जाएगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। ज्ञात हो कि लिखित परीक्षा में कुल 120 मल्टीपल च्वाइस वाले सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक सवाल एक अंक का होगा। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

वेतन (Pay Scale)

अब आते हैं कि वेतन क्या होगा? तोभारतीय खाद्य निगम में वॉचमैन की पोस्ट पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को आईडीए पैटर्न के अनुसार, 23,300 रुपए से 64,000 रुपए तक वेतन दिया जाएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story