×

Government Job : Indian Oil में बंपर भर्ती, एक लाख तक होगी सैलरी

Government Job: नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर चनियत होने के बाद कर्मचारियों को नियुक्ति की जाने वाली जगा पर जाना होगा.

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 24 Sept 2021 9:24 AM IST
Admissions
X

एडमिशन से संबंधित फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Government Job: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Cooperation limited) ने उम्मीदवारों से नॉन एग्जीक्यूटिव (Non executive) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 12 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Cooperation) की वेबसाइट iocl.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें की यह भर्ती कुल 513 पदों पर हो रही है।

इतनी होगी सैलेरी

जानकारी के मुताबिक, नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर चनियत होने के बाद कर्मचारियों को नियुक्ति की जाने वाली जगा पर जाना होगा। इनमें गुवाहाटी, डिगबोई, बोंगीगांव, बरौनी, बडोदरा, हल्दिया, मथुरा, पानीपत और पारादीप में नियुक्त किया जा सकता है। चयनित उम्मीदवारों को 25,000-1,05,000 प्रति माह की सैलरी मिलेगी।

उम्मीदवारों के पास ये होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता

  • जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट IV – इंजीनियरिंग संबंधित फील्ड में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
  • जूनियर मैटेरियल असिस्टेंट IV/जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट- मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 50% अंकों के साथ तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।साथ में एक साल का अनुभव भी होना चाहिए।
  • जूनियर नर्सिंग असिस्टेंट- चार साल का BSC नर्सिंग या तीन साल का नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ होना चाहिए।

सरकारी नौकरी की हर अपडेट मिलेगी

कोरोना महामारी के दौरान हर व्यक्ति सरकारी विभागों में नौकरी तलाश कर रहा है। ऐसे में आपको बता दें कि सरकारी नौकरी पाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको बस मेहनत, दृढ़ता और सही मौके की आवश्यकता है। इसलिए newstrack.com आपको सरकारी विभागों द्वारा निकाली गई सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी देते रहेगा। नौकरी की हर अपडेट लेने के लिए आप भी newstrack के साथ जुड़े। यहां आपको नौकरी की हर अपडेट मिलेगी।

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें और उनको भी अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें। हम आपको नौकरियों से सम्बंधित ताज़ा अपडेट आप तक पहुंचाते रहेंगे। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story