×

ICSE, ISC Board Result : 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषि‍त, यहां करें चेक

CISCE ने दोपहर 3 बजे कक्षा 10 और 12 दोनों के रिजल्‍ट घोषित कर दिया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 24 July 2021 4:25 PM IST (Updated on: 24 July 2021 5:37 PM IST)
ICSE, ISC Board Result 2021 declared
X

10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषि‍त (social media)

ICSE, ISC Board Result 2021: इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, ICSE, ISC रिजल्ट आज घोष‍ित कर दिया गया है। CISCE ने दोपहर 3 बजे कक्षा 10 और 12 दोनों के रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट cisce.org पर जाकर देख सकते हैं। इस साल ICSE result 2021 के लिए कुल 1,18,846 छात्र योग्य थे, उनमें से 99.98 प्रतिशत को सफल घोषित किया गया है।

लखनऊ के शक्ति सिंह 12 वीं की परीक्षा में हासिल किए 97.25% अंक। शक्ति सिंह मानविकी स्ट्रीम के छात्र हैंमानविकी स्ट्रीम के छात्र हैं।

लखनऊ में 90% से ज्यादा नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट


SMS से ऐसे देखें अपना रिजल्ट

  • अपने मोबाइल पर ICSE RESULT 2021 प्राप्त करने के लिए ICSE लिखकर 09248082883 पर SMS करें,
  • अपने मोबाइल पर ISC RESULT 2021 प्राप्त करने के लिए ISC लिखकर 09248082883 पर SMS करें

स्कूल ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट

प्रिंसिपल के लॉग-इन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके स्कूल काउंसिल के 'कैरियर पोर्टल' पर लॉगि‍न करके परिणाम देख सकते हैं। यदि किसी छात्र को उन्हें दिए गए अंकों से संबंधित आपत्ति है, तो वे इस मुद्दे को विस्तार से बताते हुए अपने संबंधित स्कूलों में लिखित शिकायत कर सकते हैं। स्कूलों को इस मुद्दे को विस्तार से देखने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल CISCE बोर्ड को केवल वैध शिकायतें ही भेजेंगे। ऐसे सभी अनुरोधों के लिए, स्कूलों को बोर्ड को कक्षा 10 के लिए asicse@cisce.org और कक्षा 12 के लिए asisc@cisce.org पर मेल करना होगा। ऐसे सभी अनुरोध 1 अगस्त तक बोर्ड को भेजने होंगे।

कोरोना के कारण रद्द हुई थी 12 बोर्ड की परीक्षा

इस साल CISCE ने कोराेना की स्थिति के कारण कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी। बोर्ड ने तैयार इंटरनल मार्किंग स्‍कीम के आधार पर छात्रों की मार्कशीट तैयार करने का निर्णय लिया था। जारी मार्किंग फॉर्मूले के अनुसार, बोर्ड 10वीं की मार्कशीट तैयार करने के लिए कक्षा 9 और कक्षा 10 की आंतरिक परीक्षाओं के नंबरों को वेटेज दिया गया है। दूसरी ओर, कक्षा 11 और कक्षा 12 की आंतरिक परीक्षाओं के नंबरों के आधार पर 12वीं का रिजल्‍ट तैयार किया गया।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story