×

IIT Kanpur Recruitment 2021: IIT कानपुर में 95 पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें पूरी डिटेल्स

आईआईटी कानपुर ने 95 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

Network
Newstrack NetworkPublished By Raghvendra Prasad Mishra
Published on: 16 Oct 2021 2:00 PM GMT
government job recruitment 2021
X

सरकारी नौकरी (फोटो- कांसेप्ट इमेज)

IIT Kanpur Recruitment 2021: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT कानपुर) की पहचान देश के श्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज के तौर पर रही है। लेकिन, कई ऐसे युवा भी होंगे जो इस कॉलेज कैम्पस में नौकरी करने की सोच रहे होंगे। अगर आप भी ऐसे ही युवा हैं तो ये खबर आपके लिए ही है।

दरअसल, आईआईटी कानपुर ने ने 95 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इन पदों में जूनियर टेक्नीशियन, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, डिप्टी रजिस्ट्रार, जूनियर सुपरिटेंडेंट सहित अन्य पद भी शामिल हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार IIT कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें, कि इन पदों पर आवेदन के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 16 नवंबर 2021 है।

प्रत्येक पद के लिए योग्यता अलग-अलग

यहां उम्मीदवारों को ध्यान देने की जरूरत है कि वे अपनी योग्यता (Eligibility Criteria) के अनुसार, एक या इससे अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक पद के लिए eligibility criteria अलग-अलग है। संस्थान ने जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (Junior Technical Superintendent) के पद के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ हिंदी में मास्टर्स या समकक्ष डिग्री पूरी करनी चाहिए। जिन उम्मीदवारों के पास हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेशन (अनुवाद) या अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद की डिग्री या डिप्लोमा है, उन्हें वरीयता दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कि वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Official Notification) से प्रत्येक पद के लिए विशेष जानकारी और योग्यता संबंधी जानकारी चेक कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स: इन पदों पर मांगे गए हैं आवेदन

उप रजिस्ट्रार– 3 पद

सहायक रजिस्ट्रार– 9 पद

जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट -12 पद

जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट, ट्रांसलेटर – 1 पद

हिंदी अधिकारी- 1 पद

जूनियर सुपरिटेंडेंट- 14 पद

जूनियर असिस्टेंट- 31 पद

जूनियर सुपरिटेंडेंट, नैनो विज्ञान केंद्र-1 पद

फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर- 4 पद

जूनियर तकनीशियन- 17 पद

ड्राइवर ग्रेड II- 1 पद।

कैसे करें आवेदन (IIT Kanpur Me Kaise Kare Avedan)

-सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर विजिट करें।

-अब विज्ञापन संख्या 1/2021 के लिए भर्ती पोर्टल पर जाएं।

-उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें पहले अपनी मेल आईडी, पासवर्ड के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा।

-इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकते हैं।

-इसके बाद उम्मीदवारों को पद के आधार पर 250 रुपए या 500 रुपए का आवेदन शुल्क भरना होगा।

-कैंडिडेट को सलाह दी जाती है, कि वे भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अपने पास रखें।

क्या है चयन प्रक्रिया (IIT Kanpur Me Job Apply Kaise Kare)

आईआईटी कानपुर के विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग होगी। हिंदी अधिकारी, उप रजिस्ट्रार और सहायक रजिस्ट्रार पद के लिए उम्मीदवारों को एक विशेषज्ञ पैनल के सामने एक लिखित परीक्षा या प्रेजेंटेशन के लिए उपस्थित होना होगा। इसके अलावा, योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, अन्य पदों के लिए, उम्मीदवारों को आवश्यकता के अनुसार लिखित परीक्षा या स्किल टेस्ट (कुशल परीक्षण) के लिए उपस्थित होना होगा।

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story