TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना में बिना एग्जाम बनें ऑफिसर, सैलरी होगी बेहद आकर्षक

दरअसल, भारतीय सेना (Indian Army) ने सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा यानी AFMS के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर (SSC officer) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

aman
By aman
Published on: 16 Nov 2021 4:36 PM IST
Indian Army Promoted women officers to the rank of colonel
X

महिला अधिकारियों को कर्नल रैंक पर किया प्रमोट (social media)

Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना (Indian Army) में नौकरी कर देश सेवा की इच्छा किसकी नहीं होती। अगर आप भी इंडियन आर्मी से जुड़कर अपने देश के लिए ऐसा ही कुछ करने की इच्छा रखते हैं तो ये सुनहरा मौका आपके लिए ही है। दरअसल, भारतीय सेना (Indian Army) ने सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा यानी AFMS के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर (SSC officer) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

अतः जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों (Indian Army Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहता है, वो Indian Army की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर आवेदन कर सकता है। बता दें, कि इन पदों (Indian Army Recruitment 2021) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां:

-इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक https://www.amcsscentry.gov.in/पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।

-इसके अलावा साथ ही इस लिंक के जरिए Indian Army Recruitment 2021 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

-Indian Army Recruitment 2021 भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 200 पदों को भरा जाएगा।

Indian Army Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

-इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

-ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 30 नवंबर 2021 है।

ndian Army Recruitment 2021 के लिए कितने पदों की हैं रिक्तियां:

-शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर यानी SSC ऑफिसर के कुल 200 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

-इनमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 180 पद रिक्त हैं

-जबकि, महिला अभ्यर्थियों के लिए मात्र 20 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Indian Army Recruitment 2021 के लिए क्या है योग्यता?

-इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस/ पीजी डिप्लोमा/ पोस्ट ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।

क्या है उम्र सीमा?

-एमबीबीएस (MBBS) के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए।

-जबकि, पीजी डिग्री वाले अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story