×

Indian Railway Recruitment 2021: 12वीं पास कैंडिडेट को बिना परीक्षा मिल सकती है नौकरी, बस ये हो आप में योग्यता

देश में ऐसे कितने ही युवा हैं जो भारतीय रेलवे (Indian Railway) में नौकरी की इच्छा रखते हैं। इस भारतीय रेल में एक अवसर पाने के लिए ये जी तोड़ मेहनत करते हैं। ऐसे ही युवाओं के लिए भारतीय रेलवे एक सुनहरा मौका लेकर आया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 29 Nov 2021 5:04 PM IST
Indian Railway Recruitment 2021: 12वीं पास कैंडिडेट को बिना परीक्षा मिल सकती है नौकरी, बस ये हो आप में योग्यता
X

Indian Railway Recruitment 2021: देश में ऐसे कितने ही युवा हैं जो भारतीय रेलवे (Indian Railway) में नौकरी की इच्छा रखते हैं। इस भारतीय रेल में एक अवसर पाने के लिए ये जी तोड़ मेहनत करते हैं। ऐसे ही युवाओं के लिए भारतीय रेलवे एक सुनहरा मौका लेकर आया है। दरअसल, Indian Railway ने नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (North Central Railway) के तहत कई पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं।

अतः इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (Indian Railway Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो Indian Railway की ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती (Indian Railway Recruitment 2021) स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रही है। बता दें, कि इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2021 है।

ये लिंक है आपके लिए बेहद जरूरी

इन आवेदनों के अलावा कैंडिडेट सीधे इस लिंक https://rrcpryj.org/ के जरिए इन पदों (Indian Railway Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार चाहें तो इस दिए गए लिंक https://rrcpryj.org/Downloads/Notification-SQ-2021-22-English.pdf पर क्लिक कर आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। इस भर्ती (Indian Railway Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 21 पदों को भरा जाएगा।

Indian Railway Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तारीखें:

-26 नवंबर 2021 से आवेदन करने की शुरुआत हो चुकी है। अतः इस वक्त आवेदन जारी है।

- 25 दिसंबर 2021 आवेदन करने की अंतिम तारीख है। इस तिथि से पहले अभ्यर्थी आवेदन कर लें ,

-Indian Railway Recruitment 2021 के लिए कुल रिक्त पदों की संख्या 21 है। जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं।

Indian Railway Recruitment 2021 के लिए क्या है योग्यता?"

-उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होने के अलावा ITI उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

-साथ ही, संबंधित खेल का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

Indian Railway Recruitment 2021 के लिए क्या है उम्र सीमा:

-भारतीय रेलवे के अनुसार, अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

क्या है आवेदन शुल्क और वेतनमान ?

-सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपए का भुगतान करना होगा।

-जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) अभ्यर्थियों को 250 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर भुगतान करना होगा।

-जबकि, चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के तौर पर 5,200- 20,200 + ग्रेड पे 1,900/2,000 रुपए दिया जाएगा।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story