×

ITBP Recruitment 2021: भरे जा रहे हैं स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के पद, प्रतिमाह 85,000 रुपए मिलेगा वेतन

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल 'स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर' के पदों पर सीधी भर्ती करने जा रही है। जिसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है।नोटिफिकेशन अपने आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जारी कर चुकी है।

aman
By aman
Published on: 5 Nov 2021 12:55 PM IST
ITBP Recruitment 2021: भरे जा रहे हैं स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के पद, प्रतिमाह 85,000 रुपए मिलेगा वेतन
X

ITBP Recruitment 2021: आप अगर मेडिकल क्षेत्र से हैं और भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने की इच्छा रखते हैं, तो यह वैकेंसी शायद आपकी ख्वाहिश को पूरा करे। दरअसल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल या Indo-Tibetan Border Police Force (ITBP) 'स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर' के पदों पर सीधी भर्ती करने जा रही है। जिसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

अगर कोई अभ्यर्थी आईटीबीपी (ITBP) में नौकरी करने का इच्छुक है, तो वो वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकता है। बता दें, कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल सीधी भर्ती, 2021 का नोटिफिकेशन अपने आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जारी कर चुकी है। विशेष जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।


Indo-Tibetan Border Police Force (ITBP) भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

-ITBP की ओर से स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए 15 और 16 नवंबर 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन होगा।

-इंटरव्यू, ग्रेटर नोएडा, चंडीगढ़ और देहरादून में अलग-अलग जगहों पर होंगे।

-जगह (वेन्यू) और रिपोर्टिंग टाइम जुड़ी जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

-नोटिफिकेशन देखने के लिए ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

क्या है योग्यता? (Educational Qualification)

-आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

-भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की पहली और दूसरी अनुसूची या तीसरी अनुसूची के भाग- II के तहत एक मान्यता प्राप्त चिकित्सा योग्यता मांगी गई है।

-इसके अलावा, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या समक्ष वाले उम्मीदवार को डेढ़ वर्ष का कार्यानुभव चाहिए।

-जबकि, डिप्लोमा धारक को ढाई वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।

क्या है उम्र सीमा?

-भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

क्या है चयन प्रक्रिया?

-योग्य उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट शामिल है।


-इसके लिए विस्तृत चिकित्सा अधिकारियों के एक बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा।


-इनकी नियुक्ति मेडिकल फिटनेस के अधीन होगी।

कितना मिलेगा वेतन?


-ITBP में मेडिकल स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 85,000 रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story