×

JKPSC Jobs : असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियां, जल्दी करें आवेदन

नौकरी ढूंढ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। JKPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है...

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 4 Sept 2021 3:11 PM IST
Assistant professor job
X

JKPSC असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती  (social media)

JKPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2021 : नौकरी तालाश कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार 8 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर है। अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर की कुल 173 वैकेंसी है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को जम्मू-कश्मीर का निवासी होना जरूरी है।

उम्मीदवारों की इतनी होनी चाहिए आयु

इन पदों पर भर्ती करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। ऐसे समझिए, अभ्यर्थी का जन्म 1 जनवरी 2003 के बाद या 1 जनवरी 1981 से पहले हुआ होना चाहिए। इसके अलावा SC/ST, EWS, LC/IB, PSP और OSC KE उम्मीदवारों की अधिकतम आयु में 3 साल की छूट मिलेगी।

इनमें निकली है वेकैंसी

गणित- 5, बायोकेमिस्ट्री-2, पर्यावरण विज्ञान- 15, इलेक्ट्रॉनिक्स- 3, कंप्यूटर एप्लीकेशन / बीसीए / एमसीए- 1, भूगोल-8, शिक्षा-6, हिंदी-12, राजनीति विज्ञान- 23, उर्दू- 15, अर्थशास्त्र- 14, इतिहास- 10, दर्शन- 5, समाजशास्त्र- 26, सांख्यिकी- 1, इस्लामी अध्ययन- 5, वाणिज्य- 3, रेशम उत्पादन- 1, टूर एंड ट्रैवल- 2, सूचना और प्रौद्योगिकी- 7, औद्योगिक रसायन विज्ञान-1, जैव सूचना विज्ञान- 3, बीबीए/एमबीए और मैनेजमेंट- 5

करियर मार्गदर्शन प्रदान करने में सक्षम

नौकरी के अलावा, हमारी वेबसाइट आपको नौकरी के लिए करियर मार्गदर्शन प्रदान करने में सक्षम है। यदि आपको अध्ययन सामग्री की जानकारी चाहिए, तो आपको करियर मार्गदर्शन पर जाकर उस पर विस्तृत जानकारी प्राप्त करनी होगी।

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें और उनको भी अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें। हम आपको नौकरियों से सम्बंधित ताज़ा अपडेट आप तक पहुंचाते रहेंगे।

हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story