×

Madras High Court Result: MHC ने असिस्टेंट, सैनिटरी वर्कर एग्जाम का रिजल्ट किया घोषित

Madras High Court Result : MHC has declared the result of Office Assistant and Sanitation Worker Exam...

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 12 Sept 2021 3:02 PM IST
Madras High Court Result
X

MHC ने असिस्टेंट, सैनिटरी वर्कर एग्जाम का रिजल्ट किया घोषित ( social media)

Madras High Court Result: मद्रास उच्च न्यायालय (MHC) ने कार्यालय सहायक और स्वच्छता कार्यकर्ता परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है। रिजल्ट मद्रास उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट mhc.tn.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा 31 जुलाई और 1 अगस्त को आयोजित की गई थी।

प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए भी बुलाया जाएगा

कार्यालय सहायक पद (office assistant post) के लिए, परीक्षा में पास सभी उम्मीदवारों को एक प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसमें उनसे ऑफिस मेंटेनंस में उनके स्किल का परीक्षण करने के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कार्यालय की अच्छी देखभाल, हाउसकीपिंग, स्वच्छता, घरेलू सामानों का रखरखाव, खाना पकाना, सफाई, भोजन सहित घरेलू कर्तव्यों को देखा जाएगा। इस परीक्षा में पास होना बहुत आवश्यक है।

परीक्षा का परिणाम ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mhc.tn.gov.in पर जाएं।
  • फिर आप ब्लिंक करता हुआ रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट पोर्शन ओपन होते ही आप उसमें अपना रोल नंबर दर्ज करें फिर -जन्म की तारीख दर्ज करें।
  • फिर साइट पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा।
  • भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड भी कर लें।

सरकारी नौकरी की हर अपडेट मिलेगी

कोरोना महामारी के दौरान हर व्यक्ति सरकारी विभागों में नौकरी तलाश कर रहा है। ऐसे में आपको बता दें कि सरकारी नौकरी पाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको बस मेहनत, दृढ़ता और सही मौके की आवश्यकता है। इसलिए newstrack.com आपको सरकारी विभागों द्वारा निकाली गई सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी देते रहेगा। नौकरी की हर अपडेट लेने के लिए आप भी newstrack के साथ जुड़े। यहां आपको नौकरी की हर अपडेट मिलेगी।

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें और उनको भी अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें। हम आपको नौकरियों से सम्बंधित ताज़ा अपडेट आप तक पहुंचाते रहेंगे। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।


Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story