×

MHSRB Telangana Recruitment 2022: असिस्टेंट सर्जन सहित 1326 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, सैलरी सुन चौंक जाएंगे आप

MHSRB Telangana Recruitment 2022: MHSRB तेलंगाना भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस (MBBS) या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

aman
Written By aman
Published on: 16 Jun 2022 12:34 PM IST
mhsrb telangana recruitment 2022 medical health services recruitment board notification 1326 posts
X

MHSRB Telangana Recruitment 2022 (प्रतीकात्मक फोटो)

MHSRB Telangana Recruitment 2022 : चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा भर्ती बोर्ड (Medical Health Services Recruitment Board) या MHSRB ने सिविल असिस्टेंट सर्जन (Civil Assistant Surgeon Notification) पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। जिसके तहत जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (General Duty Medical Officer), सिविल असिस्टेंट सर्जन (Civil Assistant Surgeon) सहित अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

बता दें कि, इन पदों के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 15 जुलाई 2022 से ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2022 है। कैंडिडेट इन पदों पर आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) mhsrb.telangana.gov.in पर विजिट करें। यहां ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जानें वैकेंसी डिटेल्स (Vacancy Details)

चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा भर्ती बोर्ड ने कुल 1326 वैकेंसी निकाली है। इसमें सिविल असिस्टेंट सर्जन पद के लिए 751, ट्यूटर (Tutor) के लिए 357 पद, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (General Duty Medical Officer) के 211 पद और सिविल असिस्टेंट सर्जन (Civil Assistant Surgeon) के 7 पद शामिल हैं।

क्या हो उम्र सीमा (Age Limit)?

Medical Health Services Recruitment Board ने जिन पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं उसके लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

वैकेंसी से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates Related to Vacancy)

- ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रारंभिक तिथि - 15 जुलाई 2022

- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि (Last date for online application) - 14 अगस्त 2022

कितनी मिलेगी सैलरी (Salary Details)?

- सिविल असिस्टेंट सर्जन (Civil Assistant Surgeon) - 58,850 रुपए से 1,37,050 रुपए

- ट्यूटर (Tutor) - 57,700 रुपए से लेकर 1,82,400 रुपए

- जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (General Duty Medical Officer) - 58,850 रुपए से लेकर 1,37,050 रुपए

- सिविल असिस्टेंट सर्जन (Civil Assistant Surgeon) - 58,850 रुपए से लेकर 1,37,050 रुपए

क्या हो शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)?

MHSRB तेलंगाना भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस (MBBS) या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार को तेलंगाना राज्य चिकित्सा परिषद (Telangana State Medical Council) के साथ पंजीकृत (Registered) होना चाहिए।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story