×

NBCC Recruitment 2021: राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड में इन पदों के लिए होगी बंपर भर्ती, इंटरव्यू के जरिए होगा चयन

NBCC Recruitment 2021: अलग-अलग कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिसके तहत मैनेजमेंट ट्रेनी प्रोजेक्ट मैनेजर, डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर और सीनियर स्टेनोग्राफर के कुल 70 पदों पर भर्तियों आवेदभर्तियों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 23 Dec 2021 9:32 AM GMT
government job recruitment 2021
X

सरकारी नौकरी (फोटो- कांसेप्ट इमेज)

NBCC Recruitment 2021: राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड यानी NBCC में अलग-अलग कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिसके तहत मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee), प्रोजेक्ट मैनेजर (Project Manager), डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर (Deputy Project Manager) और सीनियर स्टेनोग्राफर (Senior Stenographer) के कुल 70 पदों पर भर्तियों लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

अतः योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन का यह सुनहरा मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी 8 जनवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार चाहें तो राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट nbccindia.com पर विजिट कर इन पदों पर भर्ती से संबंधित जानकारी पढ़ सकते हैं।

किस पद के लिए कितनी सीटें?

-प्रोजेक्ट मैनेजर (सिविल) (ई-3) के 1 (एक) पद के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

-डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) (ई-2) के 10 पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

-मैनेजमेंट ट्रेनी (सिविल) के लिए 40 पदों पर रिक्तियां हैं।

-मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) (ई-1) के 15 पद खाली हैं, जिन्हें भरा जाना है।

-जबकि, सीनियर स्टेनोग्राफर का 01 पद भरा जाएगा।

-वहीं, ऑफिस असिस्टेंट के 03 पदों के लिए रिक्तियां हैं।

कितना देना होगा आवेदन शुल्क?

इन सभी पदों के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों को डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के पद के लिए 1,000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, मैनेजमेंट ट्रेनी (सिविल) और मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) के पदों के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे।

कैसे करें आवेदन?

-कोई भी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbccindia.com पर विजिट करे।

-फिर, होम पेज पर एचआर विभाग पर जाकर करियर पर क्लिक करें।

-इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

-इस पेज पर विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए बने बटन पर क्लिक करना होगा।

-उसके बाद, एक बार फिर नया विंडो खुलेगा।

-इस विंडो में पदों के अनुसार आवेदन करते हुए अपनी जानकारियां भरनी होगी।

-अब आवेदक अपने आवेदन पत्र को सुरक्षित (सेव) कर लें।

-आवेदन पत्र की एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल लें।

क्या होगी उम्र सीमा?

-आवेदन करने वाले किसी भी उम्मीदवार की उम्र 25 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस उम्र सीमा वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। इससे कम या ज्यादा वाले अभ्यर्थी आवेदन के योग्य नहीं होंगे।

क्या होगी चयन प्रक्रिया?

-डिप्टी मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) और प्रोजेक्ट मैनेजर (सिविल) पदों पर इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन किया जायेगा।

-मैनेजमेंट ट्रेनी (सिविल) और मैनेजमेंट (इलेक्ट्रिकल) के पदों पर GATE 2021 स्कोर और इंटरव्यू के जरिए उम्मीदवार चुने जाएंगे।

-वहीं, सीनियर स्टेनोग्राफर तथा ऑफिस असिस्टेंट (स्टेनोग्राफर) के पदों पर कौशल परीक्षा यानी स्किल टेस्ट के जरिए चयन किया जाएगा।

कितना मिलेगा वेतन? NBCC Recruitment 2021: राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड में इन पदों के लिए होगी बंपर भर्ती, इंटरव्यू होगा चयन का आधार-प्रोजेक्ट मैनेजर (सिविल) (ई-2) के पद के लिए अभ्यर्थियों को 60 हजार से 1 लाख 80 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

-डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) (ई-2) के पदों के लिए 50 हजार से 1 लाख 60 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।

-मैनेजमेंट ट्रेनी (सिविल)(ई-1) के पद पर आवेदन करने वालों को 40 हजार से 1 लाख 40 हजार रुपए मिलेंगे।

-मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) (ई-1) के पदों के लिए 40 हजार से 1 लाख 40 हजार रुपए वेतनमान होगा।

-सीनियर स्टेनोग्राफर के पद पर 24,640 रुपए वेतन होगा।

-जबकि, ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए पर 18,430 रुपए दिए जाएंगे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story