×

NEET PG 2022: SC ने खारिज की नीट पीजी एग्जाम स्थगित करने की याचिका, 21 मई को होगी परीक्षा

NEET PG 2022: IMA की ओर से नीट पीजी परीक्षा 2022 को स्थगित करने की याचिका को सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है। SC ने कहा कि परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तमाम छात्रों के हित के खिलाफ है।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Deepak Kumar
Published on: 13 May 2022 9:49 AM GMT
NEET PG exam 2022
X

नीट पीजी परीक्षा 2022। (Social Media) 

NEET PG 2022: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की ओर से नीट पीजी परीक्षा 2022 (NEET PG 2022) को स्थगित करने की याचिका को सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने खारिज कर दिया है। सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने इस याचिका को नामंजूर करते हुए इसे परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तमाम छात्रों के हित के खिलाफ बताया है। बतौर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) इस याचिका हज़ारों तैयारी कर रहे छात्रों के खिलाफ है। यकीनन परीक्षा स्थगित करने से आगे भी कई अनियमितता देखने को मिल सकती है। IMA ने नीट पीजी 2021 की प्रवेश प्रक्रिया और काउंसलिंग अभीतक पूरी ना होने के चलते केंद्रीय मंत्री से 2022 नीट पीजी परीक्षा (NEET PG 2022) की तिथि बढ़ाने की मांग की थी।

आगामी 21 मई को आयोजित होगी नीट पीजी 2022

नीट पीजी 2022 (NEET PG 2022) की परीक्षा आगामी 21 मई को आयोजित होने जा रही है। ऐसे में परीक्षा स्थगित करने की याचिका खारिज होने के चलते नीट पीजी 2022 (NEET PG 2022) की प्रवेश परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही आयोजित तिथि पर ही आयोजित की जाएगी।

IMA ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की थी परीक्षा स्थगित करने की मांग

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) को पत्र लिखते हुए परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी। IMA ने पत्र के माध्यम से अपना तर्क देते हुए कहा था कि कोरोना महामारी के चलते करीब 10 हज़ार इंटर्न की परीक्षा में देरी के चलते वह परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे तथा साथ ही नीट पीजी 2021 की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने में अभी मई माह का समय लग सकता है। इस तर्क के आधार पर आईएमए ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) से नीट पीजी 2022 (NEET PG 2022) परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। हालांकि, इसके एवज में दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इस याचिका को खरिज करते हुए अपनी टिप्पणी में कहा कि परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर दायर यह याचिका नीट पीजी 2022 (NEET PG 2022) परीक्षा की तैयारी कर रहे हज़ारों छात्र/छात्राओं के हित और उनके परिश्रम के खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब नीट पीजी परीक्षा 2022 का आयोजन निर्धारित तिथि 21 मई को होगा।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story