×

NHM Recruitment 2021: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2,700 पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें कहां कितनी सीटें और वेतन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानी एनएचएम, छत्तीसगढ़ ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर या सीएचओ के खाली पड़े पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अतः जो भी योग्य अभ्यर्थी हों, वो यहां भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

aman
By aman
Published on: 10 Nov 2021 4:32 AM GMT
NHM Recruitment 2021: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2,700 पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें कहां कितनी सीटें और वेतन
X
NHM में लूट: DM के दबाव में टेंडर निरस्त, 2013 से चल रहे टेंडरों से हो रहे काम

NHM Recruitment 2021: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे हैं। चाहते हैं, कि एक अदद नौकरी अच्छी सैलरी के साथ मिले, तो यह सुनहरा अवसर आपके लिए ही है। दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानी एनएचएम (NHM), छत्तीसगढ़ ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर या सीएचओ (Community Health Officer) के खाली पड़े पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अतः जो भी योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी हों, वो यहां भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को NHM, छत्तीसगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट cghealth.nic.in पर विजिट करना होगा। आवेदक पूरी प्रक्रिया को समझते हुए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2021 है।

क्या है शैक्षणिक योग्यता?

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM Recruitment 2021), छत्तीसगढ़ की ओर से जारी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के खाली पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing) या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (P.B.B.Sc Nursing) का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।

क्या है उम्र सीमा?

-इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है।

-छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होने पर उसे अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

-अभ्यर्थियों के उम्र की गणना के लिए 1 जनवरी 2021 को आधार माना जाएगा।

-इन भर्तियों के लिए दिव्यांगजनों तथा पूर्व सैनिकों को भी नियमानुसार रिजर्वेशन का लाभ मिलेगा।

कितनी है पदों की संख्या?

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के खाली पड़े पदों की कुल संख्या 2,700 है। इस भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में नियुक्तियां की जाएंगी।

किस जिले में कितने पद?

-बता दें, कि इस भर्ती प्रक्रिया में रायपुर के लिए कुल पदों की संख्या 500 है।

-जबकि, बिलासपुर के लिए पदों की संख्या कुल संख्या 700 है।

-दुर्ग जिले के लिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों की संख्या 480 है।

-वहीं, बस्तर जिले के लिए पदों की संख्या 500 है।

-सरगुजा में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 520 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

कितना होगा आवेदन शुल्क?

-इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करते समय शुल्क भी भरना होगा। सामान्य वर्ग (पुरुष) के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए है।

-अन्य पिछड़ा वर्ग या ओबीसी (पुरुष) वर्ग के कैंडिडेट को 200 रुपए आवेदन शुल्क भुगतान करने होंगे।

-जबकि, महिला, दिव्यांग, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क देय होगा।

क्या है चयन प्रक्रिया?

-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के इन खाली पदों पर भर्ती के लिए किसी भी कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा और फिर इंटरव्यू के माध्यम से होगा।

-चयनित उम्मीदवारों को 15 हजार रुपए वेतन दिए जाएंगे।

NHM Recruitment 2021: कोई भी उम्मीदवार इन आसान निर्देशों का पालन कर आवेदन कर सकता है।

स्टेप 1- सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cghealth.nic.in पर विजिट करें।

स्टेप 2- अब, होम पेज पर दिख रहे 'Results & Recruitment' सेक्शन में जाएं।

स्टेप 3- अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा। जिसमें आपको संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4- उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को सभी आवश्यक जानकारी भरकर ही पूरा करें। तभी आवेदन पूर्ण होगा ।

स्टेप 5- अभ्यर्थी आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरने के बाद पुनः चेक करें, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6- उम्मीदवारों चाहें तो आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी जरूरत उन्हें आगे पड़ सकती है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story