×

NHM WB Recruitment 2022: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 1203 पदों पर बंपर भर्तियां, इस डेट तक हो होगा आवेदन

पश्चिम बंगाल राज्य स्वास्थ्य और परिवार समिति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने स्वास्थ्य विभाग के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 1203 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं।

aman
Written By aman
Published on: 21 Jun 2022 8:19 PM IST (Updated on: 23 Jun 2022 12:43 PM IST)
nhm wb recruitment 2022 for community health officer 1203 post online apply
X

NHM WB Recruitment 2022 Notification

NHM WB Recruitment 2022 Notification : पश्चिम बंगाल (West Bengal) राज्य स्वास्थ्य और परिवार समिति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानी NHM ने स्वास्थ्य विभाग (WB Health Department) के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer) के 1203 खाली पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर, आप भी इन रिक्त पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं तो जल्द से जल्द आवेदन करें।

NHM WB Recruitment 2022 के लिए अभ्यर्थी निर्धारित तारीख के भीतर आधिकारिक वेबसाइट wbhealth.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। उसके बाद, समिति उम्मीदवारों के शैक्षणिक परिणामों और इंटरव्यू के आधार पर शॉर्टलिस्ट कर कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट तैयार करेगी।

NHM WB Recruitment 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें :

- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख (Starting Date Of Online Application) - 16 जून 2022

- रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख (Registration Last Date) - 20 जून 2022

- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि (Last Date For Submission Of Application Fee) - 25 जून 2022

- आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख (Last Date For Submission Of Application Form) - 30 जून 2022

NHM WB Recruitment 2022 : CHO रिक्तियों का विवरण

- कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (community health officer) या CHO - 1203

- सामान्य श्रेणी (General Category) - 483

- अनुसूचित जाति (SC) - 330

- अनुसूचित जनजाति (ST) - 90

- ओबीसी ए (OBC A) - 150

- ओबीसी बी (OBC B) -105

- पीडब्ल्यूडी (PWD) - 45

NHM WB CHO वेतनमान :

उम्मीदवारों को 20000 रुपए और अधिकतम प्रोत्साहन रुपए 5000 प्रति माह प्रदर्शन से जुड़े प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा।

NHM WB Recruitment 2022 के लिए शैक्षिक तथा अन्य योग्यताएं :

- उम्मीदवारों को BAMS (बीएएमएस) पास होना चाहिए।

- अभ्यर्थियों के पास पश्चिम बंगाल आयुर्वेद परिषद से पंजीकृत प्रमाणपत्र/अनंतिम प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।

- उम्मीदवार पश्चिम बंगाल का निवासी होना चाहिए।

- साथ ही, अभ्यर्थी बंगाली में पढ़ने, लिखने और बोलने में सक्षम होना चाहिए।

NHM WB Recruitment 2022 CHO के लिए उम्र सीमा : 40 वर्ष

NHM WB Recruitment 2022 CHO के लिए क्या है चयन प्रक्रिया?

चयन निम्न आधार पर किया जाएगा -

- लिखित परीक्षा (Written exam) - 85 अंक

- साक्षात्कार (Interview) - 15 अंक

NHM WB Recruitment 2022 के लिए कैसे करें आवेदन?

- कैंडिडेट पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य की ऑफिशियल वेबसाइट wbhealth.gov.in पर विजिट करें।

- होमपेज के दाईं ओर दिए गए 'ऑनलाइन भर्ती' पर जाएं।

- CHO पदों के लिए दिए गए 'पंजीकरण के लिए जारी रखें' पर अभ्यर्थी क्लिक करें।

- अब, उम्मीदवार अपना विवरण दर्ज करें।

- आगे, अपने अकाउंट में 'लॉगिन करें' पर क्लिक करें।

- अब तय प्रारूप के तहत अपना आवेदन पत्र भरें।

- आवेदन शुल्क : 100 रुपए

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story