×

PGIMER Recruitment 2021: पीजीआई चंडीगढ़ में सीनियर रेजिडेंट सहित कई पदों पर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, इन पदों पर मांगे गए हैं आवेदन

aman
By aman
Published on: 4 Nov 2021 11:18 AM IST
PGIMER Recruitment 2021: पीजीआई चंडीगढ़ में सीनियर रेजिडेंट सहित कई पदों पर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, इन पदों पर मांगे गए हैं आवेदन
X

PGIMER Recruitment 2021: आप भी अगर मेडिकल क्षेत्र से हैं, मेडिकल की पढ़ाई कर चुके हैं और बेहतर विकल्प की तलाश में हैं तो PGIMER Recruitment 2021 की ओर एक नजर जरूर दें। संभव है कि आपकी योग्यता के लिहाज से यहां कोई अवसर आपका ही इंतजार कर रहा हो। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGI-MER), चंडीगढ़ ने कई पदों पर भर्तियां निकली है।

PGI-MER, चंडीगढ़ ने सीनियर रेजिडेंट (Senior Resident), जूनियर/सीनियर डिमॉन्स्ट्रेटर (Junior/Senior Demonstrator) तथा सीनियर मेडिकल ऑफिसर (Senior Medical Officer) के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। पीजीआई-एमईआर (PGI-MER), चंडीगढ़ में करीब 93 पद खाली हैं। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि योग्य, पात्र और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवश्यक योग्यता वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पीजीआईएमईआर भर्ती 2021 (PGIMER Recruitment 2021) के लिए आखिरी तारीख तक या उससे पहले-पहले आवेदन कर सकते हैं।

ये है पात्रता मानदंड PGIMER Recruitment 2021 के लिए:

-सीनियर रेजीडेंट के 82 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन देना चाहते हैं उनके लिए योग्यता के तौर पर एमडी/एमएस होना अनिवार्य है।

-वहीं, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के एक (01) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर निर्धारित किया गया है।

-जबकि, कनिष्ठ/वरिष्ठ प्रदर्शक (Junior/Senior Exhibitor) के 10 पदों के लिए मंगाए गए आवेदन में अभ्यर्थियों की योग्यता एमएससी/ पीएचडी (MSC/PHD) मांगी गई है।


पीजीआईएमईआर भर्ती 2021 अन्य मानदंड

-आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदक की उम्र सीमा 45 वर्ष होनी चाहिए।

-वहीं, वेतनमान 35,400 से 67,700 रुपए प्रति माह होगा।

PGIMER Recruitment 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें:

-ऑनलाइन आवेदन 01 नवंबर, 2021 से शुरू हो चुकी है।

-आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर, 2021 घोषित की गई है।

PGIMER Recruitment 2021: महत्वपूर्ण बातें

-नोटिफिकेशन में बताया गया है कि उम्मीदवारों का चयन में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

-अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के तौर पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट तथा इंटरव्यू देना होगा।

PGIMER Recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन

-कोई भी उम्मीदवार सबसे पहले पीजीआईएमईआर (PGIMER) की आधिकारिक वेबसाइट pgimer.edu.in पर जाएं।

-इसके बाद 'भर्ती' पर जाकर आवेदन करने के लिए पद का चयन करें।

-फिर, ऑनलाइन आवेदन करें और रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) पर क्लिक करें।

अब रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।

आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी भरें।

-इसके बाद दस्तावेजों/प्रमाण-पत्रों की स्कैन प्रतियां अपलोड करें।

-फिर, आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

-अब अंत में, ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें।

क्या है आवेदन शुल्क?

-सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 1,500 रुपए शुल्क जमा करने होंगे।

-जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/ एसटी) अभ्यर्थी को 800 रुपए जमा करने होंगे।

-पीडब्ल्यूबीडी (PWBD) उम्मीदवारों को किसी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story